सीजी भास्कर, 15 मार्च। होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ तांदुला नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। हादसे के बाद उसके साथ गए दोस्त मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का है।
आपको बता दें कि घटना गुंडरदेही थाना अंतर्गत कल दोपहर 3 बजे की है। गुंडरदेही वार्ड क्रमांक 13 के रहने वाला प्रखर यदु (17 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ ग्राम सनौद स्थित तांदुला नदी में नहाने गया था। तभी यह हादसा हुआ। ग्रामीणों के अनुसार प्रखर यदु का शव गहरे पानी में मिला। युवक के डूबने के बाद साथ मे गए दोस्त डर की वजह से वहां से भाग निकले। जब नदी के पास हड़कंप मचा तो आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और युवक को बाहर निकाला और युवक के ही मोबाइल से परिजनों को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक मूल रूप से डोंगीतराई का रहने वाला था। उसके माता-पिता शिक्षक हैं और लंबे समय से गुंडरदेही में रह रहे हैं। युवक के साथ कौन-कौन नदी नहाने गया था और आखिर उसकी डूबने की असली वजह क्या थी, इसकी तफ्तीश के लिए मृतक के साथी दोस्तों की तलाश की जा रही है फिलहाल गुंडरदेही पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।