17 मार्च 2025 :
कार्तिक आर्यन इस वक्त अपनी हालिया रिलीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म का पहला लुक जारी किया गया था। कार्तिक आर्यन की गिनती इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में होती है। ऐसे में उन पर फिल्म इंडस्ट्री के फेमस निर्देशक ने फिल्मों की फ्रेंचाइजी को चुराने का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला कैस शुरू हुआ।
फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन कलाकार और निर्देशकों के बीच विवाद की खबरें आती रहती है। हाल ही में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों पर आरोप लगे थे। इसी कड़ी में चंदू चैंपियन में नजर आए कार्तिक आर्यन पर एक फिल्म डायरेक्टर ने भरे अवॉर्ड शो में उन्हें फ्रेंचाइजी चुराने वाला बताया। इस निर्देशक के साथ अभिनेता का पुराना विवाद रहा है। जानकारी के लिए एक घटना हाल ही में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स की है।
रियल रॉयल्टी और फ्रैंचाइजी चोर’
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टेज पर कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने इस साल के आईफा अवॉर्ड्स को होस्ट किया था और उन पर चोरी का तंज कसने वाले फिल्म डायरेक्टर भी कोई और नहीं बल्कि करण जौहर (Karan Johar) ही थे।
शो को होस्ट करने के दौरान करण अपने मोनोलॉग में कहते हैं, ‘तुम हो नए स्टूडेंट मैं एवरग्रीन फैकल्टी, चलो तुमको रीयल रॉयल्टी से मिलाउं। खान और कपूर आज भी ओजी हैं। आज कल के हीरो देखो चुराते हैं इनकी फ्रैंचाइजी।
बता दें कि कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच फिलहाल काफी अच्छी दोस्ती हो गई है। मगर एक वक्त था जब दोनों के बीच अनबन हो गई थी। कहा जाता है कि 2021 में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी जब कार्तिक को करण की दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया गया था। इस फिल्म में कार्तिक के साथ जाह्नवी कपूर नजर आने वाली थीं। फिलहाल वो इस फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं इस पर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
कार्तिक आर्यन का वर्क फ्रंट
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मूवी में वो अभिनेत्री श्रीलीला के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। फिलहाल फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है।