नोएडा , 18 मार्च 2025 :
नोएडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिन में सुपरवाइजर की नौकरी करता था और रात में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। चोरी के बाद वह गाड़ियों की नंबर प्लेट बदलकर उन्हें कंपनी में लगवा देता था। पुलिस ने उसके पास से दो चोरी की कारें बरामद की हैं।
सेक्टर-58 थाना पुलिस टीम ने रविवार रात को रजत विहार से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया। आरोपित दिन में सुपरवाइजर की नौकरी करता था और रात में वाहन चोरी को अंजाम देता था। फिर चोरी के वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर नौकरी का फायदा उठाते हुए कंपनियों में लगवाता था। पुलिस ने आरोपित से चोरी की दो कार बरामद कीं।
नंबर प्लेट बदलकर कंपनी में लगवाई थी चोरी की गाड़ियां
पुलिस आरोपित के साथियों की पहचान और तलाश में जुटी है। मूल रूप से फिरोजाबाद के नंगला गुलाल का योगेंद्र नोएडा सेक्टर-135 स्थित कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी करता था। योगेंद्र ने वर्ष 2023 में सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के पानी की टंकी के पास चोरी की थी। कार की नंबर प्लेट बदलकर उपयोग में ला रहा था।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
योगेंद्र ने अपनी नौकरी से जुड़े संबंधों का फायदा उठाते हुए कार को एक कंपनी में लगवा दिया था। उससे कमाई भी कर रहा था। 27 फरवरी 2025 को योगेंद्र ने थापर गेट के पास से एक अर्टिगा कार पर भी हाथ साफ कर दिया। कार मकैनिक को दिखाई तो उसमें जीपीएस लगा होने की जानकारी मिली। योगेंद्र ने जीपीएस को हटाकर फेंक दिया।
स्विफ्ट कार भी कर चुका है चोरी
अर्टिगा कार में भी फर्जी नंबर प्लेट लगवा दी और हुलिया बदलने के लिए कार में कुछ मोडिफाई भी करा दिया। पीड़ित की शिकायत पर थाना पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस को सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से कई अहम जानकारी मिली।
पुलिस ने रविवार रात को रजत विहार टी प्वाइंट से योगेंद्र को चोरी की अर्टिगा कार के साथ दबोच लिया। आरोपित की निशानदेही पर सेक्टर 55 से पूर्व में चोरी की स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली।
कंपनी में चलाने की जांच शुरू
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपित चोरी की कार को कंपनी में लगाकर उपयोग में ला रहा था। पुलिस इसकी जांच करा रही है कि आखिर कंपनी में कैसे और किस तरह से चोरी के वाहन को लगाया गया। कंपनी प्रबंधन की ओर से वाहन को लगवाते समय-समय क्या जांच की गई।
थाना पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कंपनी प्रबंधन से भी पत्राचार किया जाएगा। एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भिजवाने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपित के साथियों के संबंध में भी जानकारी एकत्रित की जा रही है।