रायपुर , 20 मार्च 2025 :
खालसा स्कूल के करीब और कलेक्टोरेट के ऑक्सीजोन के पास बने चौक में मेक इन इंडिया के तहत मेटल वर्क से छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वन भैंसा की कलाकृति बनाई गई है। इसमें रेलवे डिपो में बचे वेस्ट सामग्री का उपयोग किया गया है।
इस प्रतिमा के बनने के बाद से ही विवाद हो रहा है। पहले कहा गया कि कलाकृति वन भैंसा से हूबहू नहीं मिलती है। इसके बाद 19 मार्च को इसके उद्घाटन का दिन तय किया गया। इसके लिए सोशल मीडिया ग्रुप में ई-कार्ड भी भेजे गए। लेकिन तय तारीख को इसका उद्घाटन नहीं किया गया। अफसरों का कहना है कि नई तारीख बाद में तय की जाएगी।