सीजी भास्कर, 03 अप्रैल। पाकिस्तानी जर्नलिस्ट आरजू काजमी Arzoo Kajami अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. उन्हें कई बार भारतीय मीडिया चैनलों पर भी अपनी राय देते हुए देखा गया है. वो अपना एक यूट्यूब Youtube चैनल भी चलाती हैं, जिसका नाम उन्होंने आरजू काजमी रखा है।
वो हर दिन अपने चैनल पर एक शो हॉस्ट करती हैं, जिसका नाम भेजा फ्राई है। इस बार उन्होंने अपने भेजा फ्राई शो में एक ऐसे शख्स का जिक्र किया है, जो खुद को मुगल शासक बहादुर शाह जफर को रिश्तेदार होने का दावा करता है. यहां तक की उस शख्स का ये भी कहना है कि ताजमहल और अयोध्या मेरा है. इसबार शो में आरजू काजमी ने उस आदमी के बयान पर काफी मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की।
Pakistani Journalist Arzoo Kazmi: उन्होंने कहा कि प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी नाम के शख्स जिस तरह के दावा कर रहे हैं वो वाकई में मजाक के पात्र हैं.
आरजू काजमी ने कहा कि भारतीय शख्स ने अपील की है कि बहादुर शाह जफर के रिश्तेदार होने के नाते ताजमहल उनके नाम कर देना चाहिए और तो और अयोध्या में भी काफी जमीनें है, जो इनके नाम हो जाना चाहिए।
महिला पत्रकार ने कहा कि प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी को लगता है कि पीएम मोदी उनके पास चलकर आएंगे और कहेंगे की जहांपनाह आप की आज्ञा है, मैं सारी चीजें आपके नाम कर दूंगा।
कौन है प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी
प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी का नाम समय-समय पर सुर्खियों में रहता है. वह खुद को मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की छठी पीढ़ी का वंशज बताते हैं। उनका पहनावा और बोलचाल की शैली भी मुगल सल्तनत के दौर से प्रभावित नजर आती है।
याकूब तुसी हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं और कई बार विवादों में भी रहे हैं। 2018 में उन्होंने ताजमहल पर अपना दावा ठोकते हुए कहा था कि यह संपत्ति उनके पूर्वजों की थी, और इसे भारत सरकार को उन्हें सौंप देना चाहिए।हालांकि, उनका यह दावा कानूनी रूप से स्वीकार नहीं किया गया।