सीजी भास्कर, 05 अप्रैल। डीजल चोरी के एक मामले में वाहन जब्त न करने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत (SI Arrested In Korba) मांगने वाले सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) मनोज मिश्रा को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम केसला निवासी पंचराम चौहान ने ACB (SI Arrested In Korba) बिलासपुर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी Bolero गाड़ी को डीजल चोरी के संदेह में कार्रवाई की धमकी देकर एएसआई मनोज मिश्रा ने 50,000 रुपये की मांग की थी।
पंचराम ने बताया कि कुछ दिन पहले रात लगभग 1 बजे हरदी बाजार थाना में पदस्थ एएसआई मनोज मिश्रा उसके गांव केसला स्थित घर पहुंचा और आरोप लगाया कि उसकी गाड़ी से डीजल चोरी होती है। उसने वाहन थाने ले जाने के लिए कहा, लेकिन रास्ते में ही पंचराम को कार्रवाई से बचाने के बदले पैसों की मांग की गई। पैसे न देने पर बोलेरो वाहन अपने पास रख लिया गया।
पंचराम की शिकायत के आधार पर ACB (SI Arrested In Korba) ने एक योजना बनाई और पंचराम को मिश्रा को रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 10 हजार रुपये देने के लिए भेजा। जैसे ही पंचराम ने थाना कोतवाली परिसर में मनोज मिश्रा को पैसे सौंपे, वैसे ही घात लगाए ACB टीम ने छापा मारकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की जांच ACB द्वारा की जा रही है, और आगे की विधिवत प्रक्रिया जारी है।