सीजी भास्कर, 14 अप्रैल। दुर्ग जिला के मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनवमीं के दिन 6 वर्ष की मासूम के अपहरण, रेप एवं हत्या के मामले में DNA सैंपल आरोपी चाचा के साथ मैच हो गया है।
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बच्ची के अपहरण, रेप एवं हत्या के इस मामले में केवल एक ही आरोपी शामिल है परंतु इस घटना में उसे मदद करने वालों की तलाश की जा रही है।
ASP शहर सुखनंदन राठौर एवं CSP दुर्ग चिराग जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना स्थल से बच्ची के बायोलॉजिकल सैंपल एकत्रित किए गए थे। गिरफ्तार आरोपी बच्ची का तथा आरोपी चाचा का सैंपल DNA टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट दुर्ग पुलिस को प्राप्त हो चुकी है।
इस रिपोर्ट में बच्ची का सैंपल उसके चाचा से ही मैच हुआ है, इससे स्पष्ट होता है कि इस पूरे मामले में केवल एक ही आरोपी बच्ची का चाचा शामिल है।
CSP चिराग जैन कहा कि इस संवेदनशील मामले में पुलिस के पास आई विटनेस, फिजिकल एवं टेक्निकल एविडेंस, पीएम रिपोर्ट एवं डीएनए टेस्ट रिपोर्ट है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।
इसके आलावा बच्ची की बॉडी को कार तक लाने एवं छिपाने में आरोपी को मदद करने वाले एवं घटना को दबाने का प्रयास करने वाले कौन-कौन हो सकते हैं? इसकी भी तफ्तीश जारी है ताकि उन लोगों को भी पकड़ा जा सके।
आपको बता दें कि मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 6 अप्रैल को नवरात्रि पर्व के अवसर पर नवमी कन्या भोज के लिए 6 साल की मासूम अपने घर से सुबह निकली थी परंतु कई घंटे पश्चात भी घर नहीं पहुंचने पर परिजनों के द्वारा बच्ची की तलाश शुरू की गई और पुलिस को सूचित किया गया था।
देर शाम को बच्ची की बॉडी घर के पास ही खड़ी कार में मिली थी। इस दौरान आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने कार में तोड़ फोड़ की गई एवं कार मलिक का घर भी जला दिया गया था। घटना के दूसरे दिन बच्ची के चाचा को इस मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था।