Gas cylinder blast देहरादून ! उत्तराखंड के देहरादून जनपद में हिमाचल प्रदेश से सटे त्यूनी कस्बे में गुरुवार को एक मकान में भीषण आग में मृत दो सगी बहनों सहित चार बच्चियां जल गयी, जिनमें से दो के शव अभी तक बरामद नहीं हो सके हैं। आशंका है कि ये दोनो शव आग में पूरी तरह राख हो गए। राहत एवं बचाव दल 15 घंटे बाद शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Gas cylinder blast देहरादून की जिलाधिकारी (डीएम) सोनिका और पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) दलीप सिंह कुंवर ने आज घटनास्थल के निरीक्षण के बाद बताया कि तहसील मुख्यालय त्यूनी के मुख्य बाजार में गुरुवार 06 अप्रैल को शाम लगभग 04 बजे आवसीय भवन में रसोई गैस लीक होने से आग लगने एवं सिलेण्डर फटने के कारण घटना में 04 बच्चों की मृत्यु हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों में ग्राम पराला धारागढ़ी, तहसील त्यूनी, देहरादून निवासी विकेश कुमार की दो जुड़वां बच्चियां अधिरा और सीजल ( 02 वर्ष 6 माह) समृद्धि (09 वर्ष) पुत्री जयलालनिवासी विकराड़, तहसील नेहरूया, हिमाचल प्रदेश, सोनम (09) पुत्री त्रिलोक निवासी नूनस तहसील त्यूनी देहरादून शामिल हैं।
Gas cylinder blast दोनो अधिकारियों ने बताया कि घटना स्थल पर जिला प्रशासन, पुलिस टीम थाना त्यूनी, फायर सर्विस, त्यूनी उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश की टीमों के अलावा, एसडीआरएफ टीम, मोरी (उत्तरकाशी) 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों और निवासियों द्वारा भी राहत बचाव कार्य में सहयोग दिया जा रहा है।
खबर लिखे जाने तक मात्र दो शव बरामद हुए हैं, जो बुरी तरह जल चुके थे। अभी अन्य दो की तलाश जारी है। आशंका है कि यह शव पूरी तरह राख हो गए हैं।