सीजी भास्कर, 06 मई। बालाजी ज्वैलर्स में लूट और दुकान के मालिक की हत्या मामले में उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अमन को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है जबकि एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। वारदात में शामिल तीसरा अभियुक्त अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में चार दिन पहले पेट्रोल पंप के पास स्थित बालाजी ज्वैलर्स की दुकान पर 22 लाख रुपये की लूट हुई थी। ज्वैलर्स शॉप मलिक योगेश चौधरी ने जब इसका विरोध किया बदमाशों ने भागते समय उन्हें गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गईं थी। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था।
सीसीटीवी से मिला आरोपियों का सुराग
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त आगरा दीपक कुमार ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की 9 टीमों का गठन किया था।
पुलिस ने अपनी जांच में घटना स्थल से लेकर शहर के करीब 1000 सीसीटीवी कैमरे खंगालें जिसमें बदमाशों के सुराग मिले. पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।
इस मामले में वांछित अमन और सुमित दोनों भाई थे जबकि तीसरे आरोपी का नाम फारुक है. जो पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस ने उसपर 50000 रुपये का इनाम घोषित किया है।
पुलिस को सूचना मिली कि लूट और हत्या में वांछित आरोपी अंसल एपीआई के पास हैं, जिसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने मौके से भागने की कोशिश की, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश अमन को गोली लगी और वो घायल हो गया, जबकि एक सुमित को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।
घायल हालत में अमन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले को लेकर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं इस पूरे मामले पर आगरा पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया था और दुकान मालिक की गोली मार कर हत्या की थी। पुलिस इस वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है।