सीजी भास्कर, 06 मई : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक गांव के उपसरपंच की हत्या (Deputy Sarpanch Murdered) कर दी है। जानकारी के अनुसार, लगभग 4-5 नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में उनके घर पहुंचे। उन्होंने उपसरपंच को बाहर बुलाया और गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और मामले की जांच जारी है। यह घटना जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में हुई है।
यह घटना नक्सल प्रभावित गांव तारलागुड़ा के आश्रित गांव बेनपल्ली की है, जहां मुचाकी रामा निर्विरोध उपसरपंच (Deputy Sarpanch Murdered) बने थे। हाल के दिनों में उन्हें नक्सलियों से धमकियां मिल रही थीं। सोमवार की देर शाम, ग्रामीण वेशभूषा में 4 से 5 नक्सली उनके घर पहुंचे, उन्हें बाहर निकाला और कुछ दूरी पर ले गए।
जहां उपसरपंच की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शव को घर के बाहर फेंक दिया गया। हत्या के बाद सभी नक्सली मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों और परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और शव को बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
परिजनों और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि नक्सलियों ने मौके पर कोई पर्चा छोड़ा है या नहीं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।