सीजी भास्कर, 18 मई। 15 साल पहले माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट में उड़ाई गई बस के घटनास्थल चिंगाराम से शनिवार को तिरंगा यात्रा (Sukma Tiranga Yatra) निकाली गई। इस हमले में 15 जवान और 17 ग्रामीण शहीद हुए थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने पीड़ितों और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के चिंगाराम आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शहीदों के सम्मान में सामुदायिक भवन और स्मारक निर्माण की घोषणा की।
वहीं से तिरंगा यात्रा (Sukma Tiranga Yatra) शुरू होकर गादीरास होते हुए जिला मुख्यालय पहुंची। इस दौरान दोनों मंत्री कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक और सुशासन तिहार कार्यक्रम में भी शामिल हुए। बस्तर आईजी समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
“बस्तर के निर्दोषों को मारने का अधिकार किसने दिया”
यह सवाल उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने चिंगाराम में उठाया। उन्होंने कहा कि माओवादी आए दिन बस्तर के मासूमों को निशाना बना रहे हैं। एर्राबोर से दरभागुड़ा तक ऐसी कई घटनाएं चिंताजनक हैं। हम सबने मिलकर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी।
“बदल रहा है बस्तर का चेहरा” (Sukma Tiranga Yatra)
प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर में अब हालात बदल रहे हैं। मार्च 2026 तक माओवाद खत्म करने का संकल्प है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और जल सुविधा जैसी मूलभूत सुविधाएं अब गांव-गांव तक पहुंच रही हैं।
“शहीदों की याद में बनेगा स्मारक” (Sukma Tiranga Yatra)
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने चिंगाराम गांव में शहीदों की स्मृति में सामुदायिक भवन और उसके सामने स्मारक निर्माण की घोषणा की। इसमें सभी मृतकों की तस्वीरें लगाई जाएंगी ताकि आने वाली पीढ़ियां उन्हें याद रखें।