सीजी भास्कर, 9 जून। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बस्तर के लिए शुरू हुई उड़ान में अब 5 बड़े शहरों से जगदलपुर कनेक्ट हो गया है। सप्ताह में 3 दिन बस्तरवासी इस सेवा का लाभ ले पाएंगे।
आपको बता दें कि बिलासपुर से बस्तर के लिए एलायंस एयर ने नई फ्लाइट शुरू की है। कल पहले दिन शुक्रवार को बिलासपुर के लिए 4 यात्रियों ने उड़ान भरी, वहीं 30 यात्रियों ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी है। अब जगदलपुर से बिलासपुर हाईकोर्ट का रास्ता भी आसान हो गया है। पहले एलायंस एयर की जगदलपुर से बिलासपुर 72 सीटर विमान की शुरूआत 3 जून को होनी थी लेकिन आचार संहिता के चलते इसे स्थगित कर 7 जून कर दिया गया था।
खास बात यह है कि अब बस्तरवासी सीधे देश की राजधानी दिल्ली और बिलासपुर तक एयर कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैं। जगदलपुर शहर से जबलपुर वाया दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का किराया अब 5 हजार 500 रुपए कर दिया गया है। पहले इसके लिए लोगों को 8 हजार 500 रुपए देने पड़ रहे थे, टिकट के दर में एक झटके में तीन हजार रुपए कम किए जाने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
बिलासपुर जाने वाले यात्रियों ने बताया की हाईकोर्ट जाने के लिए बस के अलावा कोई और सुविधा नहीं थी। अब एयर कनेक्टिविटी होने से हाईकोर्ट का रास्ता अब आसान हो गया है।
गौरतलब हो कि पहले ही दिन इस फ्लाइट से बिलासपुर के लिए 4 यात्रियों तो दिल्ली के लिए 30 यात्रियों ने उड़ान भरी। हफ्ते में 2 दिन सोमवार और शुक्रवार को एलायंस एयर का 72 सीटर विमान दिल्ली से जबलपुर, जबलपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से बिलासपुर और बिलासपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा वहीं बुधवार को दिल्ली से बिलासपुर, जगदलपुर से जबलपुर और वहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।विदित हो कि जगदलपुर से बिलासपुर तक के लिए 1500 रुपए किराया तय किया गया है।
अब तक एलायंस एयर जगदलपुर से हैदराबाद व रायपुर के अलावा जबलपुर व दिल्ली तक फ्लाइट की सेवा दे रहीं थी लेकिन अब जगदलपुर से बिलासपुर के लिए फ्लाइट की शुरुआत करने से जगदलपुर शहर देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ 5 शहरों से एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से जुड़ चुका है, जिसका फायदा बस्तरवासियों को मिलेगा। इस नई उड़ान योजना के तहत छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर को बड़े शहरों से जोड़ने का लगातार प्रयास जारी है। जगदलपुर से हैदराबाद और जगदलपुर से रायपुर के बाद दिल्ली जबलपुर वाया बिलासपुर की फ्लाइट की शुरुआत की गई जो कि 7 जून को जबलपुर से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंची। इस फ्लाइट ने जगदलपुर से बिलासपुर के लिए उड़ान भरी और उसके बाद बिलासपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी।