सीजी भास्कर, 20 मई। गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की 164वीं जयंती पर आयोजित रविंद्र सुधा भिलाई कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक रहा। कार्यक्रम में गुरुदेव के लिखे एवं स्वरबद्ध गीतों को हूबहू उनकी स्वर लिपि के अनुसार ही प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। गीतों के साथ ही रविन्द्र नृत्य की भी प्रस्तुति बच्चों और युवाओं द्वारा दी गई। गुरुदेव द्वारा लिखित नाटक डाकघर को भी तीन पीढ़ी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम विशेषता यह थी कि गुरुदेव द्वारा रचित छः ऋतुओं जिनमें ग्रीष्म, बरखा,शरद, हेमंत,शीत, बसंत के गीतों का समूह गान किया गया और गायिकाएं छः ऋतुओं के रंगों की साड़ियां पहन कर मंच पर रंग बिखेर रही थीं।

कार्यक्रम का एक और आकर्षण बच्चों द्वारा किया गया नृत्य था जो कि रविंद्र संगीत के साथ प्रस्तुत किया गया। इस तरह नृत्य, नाट्य, संगीत से गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर को उनके 164 वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें भारी संख्या में दर्शक कार्यक्रम के अंत तक कला मंदिर में उपस्थित रहकर आनंद लेते रहे।

सम्पूर्ण कार्यक्रम की परिकल्पना एवं निर्देशन गुरु विश्वजीत सरकार एवं श्रीमती संचयिता राय द्वारा किया गया। नाट्य निर्देशन श्रीमती मोऊ राय, नृत्य निर्देशन श्रीमती अमृता सान्याल द्वारा किया गया। संगीत पक्ष में सांई चक्रवर्ती, रणदीप बैनर्जी थे।

संचालन श्रीमती मोऊ राय, सुचिता मुखर्जी एवं चैती पाल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिर्बान दासगुप्ता (पूर्व डायरेक्टर इंचार्ज बीएसपी), श्रीमती तृपर्णा दासगुप्ता, मानस विश्वास (पूर्व ईडी माइन्स), तापस दासगुप्ता (सीजीएम इंचार्ज आयरन), दिव्यांदु लाल मोइत्रा सीजीएम बीएसपी) के आलावा शहर के वरिष्ठ कलाकार शक्ति चक्रवर्ती, दीपेंद्र हालदार, शायर मुमताज, बबलू विश्वास, मिथुन दास आदि उपस्थित रहे।
