सीजी भास्कर, 23 मई। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एक नेता का एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में उसे सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नेता बताया जा रहा है। हालांकि, बीजेपी का कहना है कि वीडियो में दिख रहा शख्स पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में दिख रहे नेता का नाम मनोहरलाल धाकड़ है और वह उज्जैन में रजिस्टर्ड धाकड़ महासभा का राष्ट्रीय मंत्री भी है।
नेता की पत्नी हैं जिला पंचायत सदस्य
वायरल वीडियो की खबरों के बीच महासभा ने एक बयान में कहा कि धाकड़ को पद से हटा दिया है। धाकड़ की पत्नी बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य हैं और वर्तमान में मंदसौर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 से निर्वाचित हैं।
13 मई का बताया जा रहा वीडियो
कथित वीडियो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का बताया जा रहा है. वीडियो में मनोहरलाल धाकड़ एक महिला के साथ कार से उतरने के बाद आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में एक सफेद रंग की कार दिख रही है। परिवहन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन मनोहरलाल धाकड़ के नाम पर दर्ज है।
‘बीजेपी का प्राथमिक सदस्य नहीं है मनोहरलाल धाखड़’
धाकड़ से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। सोशल मीडिया पर मनोहरलाल धाकड़ को बीजेपी के नेता के रूप में पेश किए जाने पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के मंदसौर जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा, ‘‘धाकड़ बीजेपी का प्राथमिक सदस्य नहीं हैं।’’
राजेश दीक्षित ने कहा, ‘‘धाकड़ की पत्नी सोहन बाई जिला पंचायत की सदस्य हैं।धाकड़ अगर ऑनलाइन माध्यम से पार्टी का सदस्य बन गया हो तो मालूम नहीं है।’’