सीजी भास्कर, 26 मई| Digital Literacy Training : कोरबा जिले के सरपंचों को डिजिटल (Digital Literacy Training ) रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जनपद पंचायत कोरवा में किया गया। यह प्रशिक्षण भारत सरकार के नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम और प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत नैस्कॉम फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया।
इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को डिजिटल साक्षरता, ई-गवर्नेंस सेवाओं और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर सक्षम बनाना था, जिससे वे अपने प्रशासनिक कार्यों को प्रभावी और पारदर्शी बना सकें।
इस दौरान डिजिटल साक्षरता और ई-गवर्नेंस जैसे कीवर्ड्स पर जोर दिया गया। डिजी-साक्षर पहल के तहत प्रशिक्षकों ने सरपंचों को ग्रामीण शासन में डिजिटल तकनीकों के उपयोग से जुड़ी बारीकियां समझाईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत कोरवा के अधिकारियों द्वारा किया गया। नैस्कॉम फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण का संचालन करते हुए उपयोगी डिजिटल टिप्स साझा किए और सरपंचों को जागरूक किया कि वे अपने पंचायत क्षेत्र में डिजिटल बदलाव के प्रेरक बनें।
प्रभावी उपयोग में निपुण बनाने पर दिया जोर Digital Literacy Training
जनपद पंचायत कोरवा के सभागार में आयोजित डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण शिविर में कोरबा जिले की 65 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भाग लिया। नैस्कॉम फाउंडेशन की पहल ‘डिजी-साक्षर’ के तहत यह कार्यक्रम डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को आगे बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। प्रशिक्षण में कंप्यूटर स्किल्स, ई-गवर्नेंस और साइबर सुरक्षा जैसे अहम विषयों को शामिल किया गया। इस पहल से सरपंचों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग में निपुण बनाने पर जोर दिया गया।