सीजी न्यूज, 18 जून। पुरानी भिलाई थाना में कल रात विशेष समाज के सैकड़ों लोग पहुंच गए और थाना प्रभारी पीडी चंद्रा को बताया कि पुष्पराज सिंह नाम के युवक ने इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर उनके धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की है। थाना प्रभारी ने मामले की जांच करने की बात कही तो लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।सूचना मिलते ही कई थानों से पुलिस बल और एएसपी शहर सुखनंदन राठौर मौके पर पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भिलाई से रायपुर की तरफ जाने वाले नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। एएसपी राठौर ने उन्हें समझाया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग हाइवे से हटकर थाने पहुंचे।
प्रदर्शनकारियों ने विवादित पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस द्वारा बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। तभी उन्हें जानकारी दी गई कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जल्द कार्रवाई होगी।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि युवक पुष्पराज, बापजी नाम से आईडी चलाता है और बार बार सोशल मीडिया में आपत्ति जनक पोस्ट डाल उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है। हमने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि उसकी गिरफ्तारी नहीं होती तो समाज के लोग फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी पीडी चंद्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विशेष समुदाय की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।