सीजी भास्कर, रायपुर, 16 जून। Chhattisgarh Martyr Memorial : छत्तीसगढ़ सरकार ने माओवादी हिंसा में बलिदान हुए सुरक्षाकर्मियों को सम्मान देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश की 500 से अधिक ग्राम पंचायतों में इन वीर जवानों की प्रतिमाएं स्थापित की (Chhattisgarh Martyr Memorial)जाएंगी। इस पहल को ‘वीर बलिदानी योजना’ के तहत शुरू किया गया है, जिसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
योजना के अंतर्गत हाल ही में सुकमा में बलिदान हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। सरकार का उद्देश्य बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के साथ नई पीढ़ी को उनके साहस और बलिदान से प्रेरित करना (Chhattisgarh Martyr Memorial)है। इसके साथ ही, माओवादी हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में विकास को गति देने के लिए सड़क, बिजली, संचार नेटवर्क और सार्वजनिक परिवहन जैसी सुविधाओं को तेजी से बहाल किया जा रहा है।