सीजी भास्कर, 25 जून। मध्य प्रदेश के इंदौर में डीबी सिटी की 14वीं मंजिल से छलांग लगाने वाली सातवीं क्लास की छात्रा के सुसाइड मामले में पुलिस ने आज चौकाने वाला खुलासा किया है।आपको बता दें कि बच्ची आईपैड पर एक गेम खेलती थी और उसी में मिले टास्क के बाद उसने आत्महत्या कर ली, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में पूरी बारीकी से जुटी हुई है।
गौरतलब हो कि इंदौर के लसुडिया थाना क्षेत्र में मौजूद डीबी सिटी की 14 वीं मंजिल से कूद कर सातवीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को ये जानकारी लगी कि बच्ची आईपैड पर एक गेम जिसका नाम रो ब्लॉक्स है उसे खेला करती थी। वह ये गेम घंटों खेला करती और इस गेम में अलग-अलग तरह के टास्क मिला करते थे। संभवतः ये माना जा रहा है कि गेम के दौरान छात्रा को कोई टास्क मिला था जिसे पूरा करने के लिए उसने 14 मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। इस मामले में जब आई-पैड की छानबीन की गई तो ऐसा खुलासा हुआ जिससे गेमिंग टास्क को पूरा करने की आशंका बलवती हो चली है। फिलहाल इस मामले की गंभीरता से तफ्तीश जारी है।