रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून 2025 ने जोर पकड़ लिया है। राज्य के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, दंतेवाड़ा, बस्तर, अभनपुर, बलौदाबाजार और भाटापारा जैसे इलाकों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
अगले 5 दिन छत्तीसगढ़ में क्या रहेगा मौसम का मिज़ाज?
राज्य के मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से आगामी पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही गरज-चमक, वज्रपात और तेज़ हवाओं की चेतावनी भी जारी की गई है।
आज सुबह से राजधानी रायपुर में घने बादलों की चादर छाई हुई है और हवाओं के साथ रुक-रुककर बारिश हो रही है। बिलासपुर और दुर्ग में भी बारिश की तीव्रता बढ़ गई है।
बारिश से मिली राहत, तापमान में गिरावट
रविवार और सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में मौसम सुहावना हो गया है। तापमान में गिरावट आई है और उमस भरे मौसम से राहत मिली है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में ठंडी हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है।