महाराष्ट्र के अमरावती में 10वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने टीचर की बात से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्र ने मौत को गले लगाने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा. इस नोट में उसने अपने मरने की वजह को बताया.
सुसाइड नोट में उसने स्कूल के टीचर पर आपमान करने का आरोप लगाया है. जैसे ही ये बात परिवार को पता लगी, उन्होंने टीचर की धुनाई कर डाली, जिसमें टीचर गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है.मृतक छात्र का नाम विवेक महादेव राउत बताया जा रहा है. वो जय बजरंग नाम के स्कूल में पढ़ता था. उसके आत्महत्या करने के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. बच्चों में अफरा-तफरी फैल गई. पूरा स्कूल प्रशासन शोक में डूब गया. परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सुसाइड नोट में क्या है?
विवेक ने आत्महत्या करने से पहले अपने दिल का दर्द सुसाइड नोट में उतार दिया था. उसने लिखा कि क्लास में उसे उसके टीचर ने अपमानित किया था. टीचर ने उससे कुछ सवाल किए थे, जिसका वो जवाब नहीं दे पाया था. इस पर टीचर ने उसे कहा कि इस बात की जानकारी उसके माता-पिता को दी जाएगी. ऐसा कहते ही क्लास के बच्चे उस पर हंस पड़े.
विवेक क्लास में हुए इस अपमान को झेल नहीं पाया और मौत को गले लगाने की ठान ली. दरअसल, वो शर्मिंदा महसूस करने लगा था. उसने लिखा, ‘मैं इसलिए फांसी लगा रहा हूं, क्योंकि सूर्यवंशी सर ने मुझे डांटा और मेरे माता-पिता के बारे में बात की.’
सुसाइड नोट मिलने के बाद वहां मौजूद परिवार और पड़ोसी लोगों को गुस्सा आ गया. उन्होंने शिक्षक पर हमला कर दिया. उनके हमले में शिक्षक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.