रायपुर/तिल्दा। छत्तीसगढ़ के रायपुर ज़िले के तिल्दा क्षेत्र के एक सरकारी मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू की शर्मनाक करतूत सामने आई है। आरोप है कि हेडमास्टर स्कूल के महिला वॉशरूम में मोबाइल कैमरा छुपाकर महिला शिक्षकों की वीडियो रिकॉर्डिंग करता था। जब महिला शिक्षकों को मोबाइल मिला, तो वे स्तब्ध रह गईं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और FIR दर्ज कराई।
कैसे हुआ घिनौने कृत्य का खुलासा?
घटना ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल की है। वॉशरूम में एक मोबाइल रिकॉर्डिंग मोड में रखा हुआ मिला। जब महिला शिक्षकों ने इसे देखा, तो तुरंत स्कूल स्टाफ और अपने परिजनों को जानकारी दी। जांच में सामने आया कि यह मोबाइल हेडमास्टर भूपेंद्र साहू का था।
पुलिस पूछताछ में किया कबूलनामाः
तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम के अनुसार:
- आरोपी भूपेंद्र साहू ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।
- उसने बताया कि वह पिछले दो महीने से यह हरकत कर रहा था।
- रिकॉर्ड किए गए वीडियो को वह दूसरे मोबाइल और लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था।
- आरोपी के मोबाइल को साइबर सेल भेजा गया है जहां से डिलीट हुए डेटा को रिकवर किया जाएगा।
आरोपी पर सख्त धाराएं लागू:
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जल्द ही उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। वहीं स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।