Bijapur News: मृतकों के नाम समैया और वेको देवा है. समैया पहले माओवादी संगठन में शामिल था और गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय था. हाल ही में उसने बीजापुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. शनिवार की देर रात नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी है. मृतकों में एक सरेंडर नक्सली शामिल है. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में नक्सली दोनों ग्रामीणों के घर पहुंचे और इसके बाद उन्हें घर से कुछ दूर ले जाकर मौत के घाट उतार दिया.
यह मामला पामेड़ थाना क्षेत्र के सेंड्राबोर एमपुर गांव का है. सूचना मिलने के बाद रविवार की सुबह पुलिस की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया, बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव का कहना है कि घटना के बाद से आसपास के इलाकों में सर्चिंग बढ़ा दी गयी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों के नाम समैया और वेको देवा है. समैया पहले माओवादी संगठन में शामिल था और गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय था. हाल ही में उसने बीजापुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया और इसके बाद कुछ दिनों से अपने गांव में आकर रहने लगा. वही वेको देवा गांव का ही ग्रामीण था.
दोनों नक्सल प्रभावित गांव सेंड्राबोर और एमपुर के रहने वाले थे. शनिवार रात बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली इन दोनों के ही घर पहुंचे और उनके घर से सरेंडर नक्सली समैया और ग्रामीण वेको देवा को अपहरण कर अपने साथ ले गए और उसके बाद घर से कुछ दूर ले जाकर नक्सलियों ने दोनों को बेहरहमी से पीटा और उन पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने दोनों की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शवों को गांव में ही फेंक कर नक्सली भाग गए. इधर इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
एक हफ्ते में 5 ग्रामीणों की हत्या
गौरतलब है कि नक्सलियों ने बीजापुर जिले में ही पिछले सप्ताह भर में कुल पांच ग्रामीणों को मौत को घाट उतार दिया है. बीते 17 जून को ही नक्सलियों ने बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा में तीन युवकों की हत्या कर दी थी, यह सभी सरेंडर नक्सली दिनेश मोड़ियम के रिश्तेदार थे. इन पर दिनेश मोड़ियम को सरेंडर करने के लिए उकसाने का आरोप लगाकर नक्सलियों ने रस्सी से गला घोंटकर तीनों युवकों की हत्या कर दी थी.
इधर शनिवार की रात हुए घटना के बाद बीजापुर एसपी का कहना है कि पामेड़ थाना से पुलिस बल की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा है. आसपास के इलाकों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.