सीजी भास्कर, 03 जुलाई। पिछले ढाई दशक से वैशाली नगर क्षेत्र में केबल व्यवसाय कर रहे देवेंद्र लखवानी का बीती रात हृदयाघात से निधन हो गया।
खबर मिली है कि पिछले कुछ समय से भिलाई में केबल व्यवसायियों को दबाव और भय के बीच काम करना पड़ रहा था। गुटबाजी के चलते राजधानी के एक बड़े केबल व्यवसायी द्वारा अन्य आपरेटर्स पर दबाव बनाए जाने के आरोप भी लगातार सामने आ रहे थे।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि भिलाई पहुंचते ही वो इस संबंध में आईजी से चर्चा कर सम्पूर्ण मामले की जांच करने बैठक करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार ईडब्ल्यूएस 232 वैशाली नगर निवासी सुंदर दास लखवानी के सुपुत्र देवेंद्र लखवानी की बीती रात अचानक तबियत बिगड़ी और हृदयाघात से निधन हो गया। देवेंद्र की गोल मार्केट में किराना दुकान है तथा वो लंबे समय से केबल व्यवसाय में थे।
बताया जा रहा है कि इन दिनों भिलाई में जमकर केबल वार चल रहा है। एक गुट विशेष क्षेत्र के आपरेटर्स पर अपने रूतबे और बड़ी पहुंच का हवाला देते हुए आए दिन दबाव बना रहा था जिसकी केबल आपरेटर्स द्वारा लगातार शिकायत भी कर रहे थे।
फिलहाल देवेंद्र लखवानी के निधन को भी केबल वार से ही जोड़ कर देखा जा रहा है।
आपरेटर्स ने दबी जुबान स्वीकार किया है कि इस व्यवसाय में बढ़ते दबाव और मोनोपाली कायम करने के चलते व्यवसायी काफी परेशानी महसूस करते आ रहे हैं जिसकी शिकायत केबल आपरेटर्स जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से भी करते रहे हैं।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन इन दिनों बाबा बैजनाथ धाम यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि भिलाई लौटते ही वो केबल आपरेटर्स से सम्पूर्ण मामले की जानकारी लेकर पुलिस अधिकारियों से चर्चा करेंगे। अगर देवेंद्र का निधन केबल व्यवसाय में बढ़ते दबाव या इस तरह की मानसिक वजह से हुआ है तो इसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज होगी।
आपको बता दें कि वैशाली नगर केबल व्यवसायी देवेंद्र लखवानी उर्फ सोनू का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया है। कल सुबह 11 बजे राम नगर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।