उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू गर्लफ्रेंड से शादी कर ली, वो भी मंदिर में. उसने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा. फिर सात फेरे भी लिए. जैसे ही ये बात हिंदू संगठन के लोगों को पता चली तो उन्होंने खूब हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। जबकि लड़के को थाने ले गई. लड़की के पिता लड़के पर बहाल फुसलाकर शादी करने का आरोप लगाया है.
दूल्हा हाई स्कूल पास है. जबकि, दुल्हन एमए पास है. दोनों के बीच अफेयर था और उन्होंने लव मैरिज की थी, जो कि उन्हें भारी पड़ गई. मामला सैदपुर कोतवाली का है. गुरुवार को एक प्रेमी जोड़े ने पहले मंदिर में शादी की. फिर कोर्ट मैरिज करने के लिए पहुंच गए. जिसकी जानकारी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को हुई तो हंगामा मच गया. वो इसलिए क्योंकि दूल्हा मुस्लिम था और दुल्हन हिंदू.
जानकारी के मुताबिक, कासिमाबाद कोतवाली इलाके के एक गांव की रहने वाली हिंदू युवती का मुस्लिम लड़के से अफेयर था. युवक का यहां ननिहाल है. वह खुद रामपुर माझा थाना क्षेत्र के देवकली गांव का रहने वाला है. वह अपने ननिहाल आता जाता था और इसी दौरान दोनों में इश्क हुआ. फिर दोनों ने घर से भागकर शादी करने का मन बनाया.
घर से भाग गई थी युवती
एक दिन पहले युवती अपने परिजनों को जानकारी दिए बिना ही घर से निकल गई और फिर सैदपुर के काली मंदिर पहुंची. यहां मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती से हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाते हुए उसकी मांग में सिंदूर भरा. फिर उसे कोर्ट मैरिज करने के लिए सैदपुर तहसील लेकर जाने की तैयारी कर ही रहा था कि इसकी जानकारी आसपास के हिंदू संगठन से जुड़े हुए लोगों को हो गई. संगठन के लोग मौके पर आ धमके.
हिंदू संगठन का विरोध
हिंदू संगठन ने इसका विरोध कर खूब हंगामा किया. पुलिस को बुलाया गया और लड़की के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी हई. दोनों को थाने ले जाया गया. युवती के पिता और भाई कुछ देर बाद थाने पर पहुंचे तब उन्हें पता चला इस तरह का मामला है. इसके बाद पुलिस ने कासिमाबाद कोतवाली का मामला होने के कारण युवती को उसके पिता के साथ कासिमाबाद भेज दिया, वहीं युवक को सैदपुर थाने में ही रखा रहा और आगे विधिक कार्रवाई में जुटी रही.
पुलिस कर रही जांच
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया- मामला कासिमाबाद कोतवाली इलाके का था, इसलिए इस संबंध में कासिमाबाद कोतवाली में युवती के पिता के तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है.