बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सभी दल अपने-अपने स्तर पर काम में जुट गए हैं. इस बीच आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने साफ कर दिया कि बिहार का चुनाव आम आदमी पार्टी अकेले लड़ने जा रही है.
गुजरात दौरे पर गए अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. केजरीवाल के इस फैसले से साफ हो गया कि आने वाले दिनों में INDIA गठबंधन में और टूट देखने को मिल सकती है. हालांकि लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था.
लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन में दरार
केजरीवाल ने साथ ही यह भी साफ किया है कि, लोकसभा चुनावों के लिए वह इंडिया गठबंधन के साथ है लेकिन विधानसभा में हम अलग चुनाव लड़ रहे है.दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के बीच तकरार आनी शुरू हो गई. ये तकरार अब बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में आर-पार दिखने वाली है. हालांकि आप संयोजक पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस बीजेपी की ही B टीम है.
साल के अंत में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
बिहार में साल के अंतर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सियासी पिच लगभग तैयार हो चुकी है. तमाम दल अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने भी साफ कर दिया कि वे बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले हैं. इसके अलावा प्रशांत किशोर की पार्टी भी चुनावी मैदान में सभी सीटों पर उतरने वाली है. हालांकि अब तक कांग्रेस और आरजेडी में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में क्या- क्या सियासी रंग देखने को मिलता है.