सीजी भास्कर, 6 जुलाई |
अंबिकापुर में शनिवार रात हुई रिकार्ड बारिश से शहर के पॉश कॉलोनी से लेकर नीचली बस्तियों में पानी भर गया है। अंबिकापुर के पॉश कॉलोनी कुंडला-वसुंधरा सिटी में घुटने भर से अधिक पानी सड़कों सहित घरों में जमा हो गया। इससे कार और अन्य वाहनों में पानी घुस गया। नीचली बस्तियों में घरों में घुटने भर पानी घरों के अंदर घुस गया।
अंबिकापुर में रात 8.30 बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश सुबह 7 बजे तक चली। इस दौरान अंबिकापुर में 172.8 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। अंबिकापुर सहित पूरे जिले में बादल जमकर बरसे। 10.30 घंटों में रिकार्ड बारिश से पूरे जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। बांकी नदी में सालों बाद बाढ़ की स्थिति बनी है। मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों तक सरगुजा में भारी बारिश का पूर्वानुमान दिया है।
सड़कें लबालब, घरों में घुसा पानी
रिकार्ड बारिश के बाद अंबिकापुर के पॉश कॉलोनी कुंडला-वसुंधरा सिटी में घुटने भर से अधिक पानी भर गया। पानी लोगों के घरों की नीचली मंजिल में जमा हो गया। इससे ग्राउंड फ्लोर पर रखे सामान डूबने लगे। लोगों को पहली मंजिल पर जाना पड़ा। कॉलोनी की सड़कों पर दो से लेकर तीन फीट तक पानी जमा हो गया। इस कारण कारें और पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी पानी में आधी डूबी रहीं।
शहर की नीचली बस्तियों में घरों में पानी घुस गया। घरों के अंदर घुटने भर पानी घुसने से रात को ही लोगों को अपना सामान हटाना पड़ा। घरों में पानी घुसने से नीचे रखे सामान गीले हो गए। घुटरापारा में भी सड़क से लेकर घरों में पानी लबालब भर गया। लोगों ने पूरी रात जागकर बिताई।
सांसद, महापौर सड़क पर उतरे
बारिश के बाद भारत माता चौक सहित अन्य स्थानों पर रिंगरोड में भी पानी जमा हो गया। नेशनल हाईवे 43 में पानी जमा होने से जाम की स्थिति बन गई। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज खुद सड़क पर वाहनों का रास्ता क्लियर कराते नजर आए।
शहर के कई मोहल्लों और पॉश कॉलोनियों में पानी भरने की सूचना मिलने पर महापौर मंजूषा भगत भी कालोनियों में पहुंची एवं स्थिति का जायजा लिया। कुंडला सिटी में जेसीबी से मिट्टी हटाकर पानी निकाला जा रहा है।
नदी-नाले उफान पर, गागर में गिरा ट्रक
10 घंटे की लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। शहर सीमा से होकर गुजरे बांकी नदी में सालों बाद बाढ़ की स्थिति बन गई है। नेशनल हाईवे 343 पर झमाझम बारिश के बीच किराना सामान लेकर अंबिकापुर से कुसमी जा रहा मिनी ट्रक अंबिकापुर-राजपुर मुख्यमार्ग पर गागर नदी के पुल के नीचे गिर गया। ट्रक के चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई।