IAS Divya Mittal: उत्तर प्रदेश के देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो लेखपाल और कानूनगो पर बुरी तरह भड़कती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान उन्होंने दोनों अफसरों को फटकार लगाते हुए उन्हें जेल भेजने तक की धमकी दे डाली, वीडियो में वो कहती है कि तमाशा बना रखा है मैं सच्ची में आपको जेल भेज दूंगी.
दरअसल ये पूरा मामला सलेमपुर तहसील के ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ा है. 15 जून को ग्राम प्रधान धनंजय यादव ने इस संबंध में एक शिकायत पत्र देकर अवैध कब्जे और सड़क की नपाई की मांग की थी. लेकिन, इस शिकायत पर अफसरों ने लापरवाही बरतते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. इस बीच शनिवार 5 जुलाई को डीएम दिव्या मित्तल गांव में समाधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंच गईं.
डीएम ने लगाई लेखपाल और कानूनगो फटकार
डीएम जब लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुन रहीं थी. इसी दौरान ग्राम प्रधान ने अवैध कब्जे को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने की शिकायत उनसे कर दी. शिकायत होते ही वहां मौजूद लेखपाल ने 6 जुलाई को ज़मीन की पैमाइश की तारीख लिखनी शुरू कर दी. ये देखते ही डीएम भड़क गई और उन्होंने दोनों अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह वो दोनों अधिकारियों पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर कर रही है. उन्होंने कहा कि आपके साइन का यही मतलब है कि आपने ऊपर की सारी चीजें देख रखी हैं, फिर खाली क्यों छोड़ रहे हो उसको या तो आपने जो साइन किया है वो फर्जी है.
डीएम ने उन्हें डांटते हुए कहा कि तमाशा बनाकर रखा है. ऐसी हरकत दोबारा मेरे सामने मत करिएगा, सच्ची में जेल भेज दूंगी आप लोगों को..जिसके बाद उन्होंने एसडीएम से पूरे मैटर की जांच करने और रिपोर्ट देने की बात कही. इस मामले में कार्रवाई भी हुई है. डीएम के निर्देश पर लेखपाल सुभाष गौंड निलंबित कर दिया गया हैं.