सीजी भास्कर, 7 जुलाई : बिहार में सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड के पास शराब के नशे में धुत एक चालक ने अपना आटो रेलवे ट्रैक (Bihar Auto On Railway Track) पर चढ़ा दिया। वह ट्रैक पर आटो दौड़ाने लगा। विपरीत दिशा से ट्रेन आ रही थी। लोको पायलट ने ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। इससे बड़ा हादसा टल गया।
सूचना मिलते ही राजकीय रेल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आटो को ट्रैक (Bihar Auto On Railway Track) से हटवाया। आटो जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। चालक से पूछताछ में उसकी पहचान 25 वर्षीय पिंटू कुमार के रूप में हुई।
उसने बताया कि जब वह आटो को रेल (Bihar Auto On Railway Track) गुमटी के बगल से पास करा रहा था तो अनियंत्रित होकर ट्रैक के बीच फंस गया। काफी प्रयास करने के बाद भी नहीं निकल पाया। उक्त घटना के बाबत गेटमैन के बयान पर चालक के खिलाफ रेलवे अधिनियम व शराब सेवन की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल के कमांडर ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि ट्रैक पर आटो के फंसे होने के कारण सहरसा-आनंद विहार व दरभंगा-बिरौल पैसेंजर रुकी है। जवानों के साथ वहां पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेल लाइन से आटो को हटाया गया।