सीजी भास्कर, 7 जुलाई। Elon Musk America Party : अमेरिकी अरबपति और टेस्ला-स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अब राजनीति की दुनिया में प्रवेश कर लिया है। रविवार को उन्होंने ‘एक नई शुरुआत’ के रूप में ‘अमेरिका पार्टी‘ के गठन की घोषणा की। कभी डोनाल्ड ट्रंप के मुखर समर्थक रहे मस्क ने अब उन्हीं को सीधी चुनौती देने की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसके मालिक भी मस्क हैं) पर उन्होंने कहा,
“जब देश बर्बादी और भ्रष्टाचार की ओर जा रहा हो, तब हम लोकतंत्र नहीं, एकदलीय व्यवस्था में जी रहे हैं। अमेरिका पार्टी लोगों की आज़ादी वापस लाने के लिए बनी है।”
मस्क का यह बयान अमेरिकी दो-दलीय प्रणाली—डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स—दोनों के खिलाफ सीधी टिप्पणी मानी जा रही है।
उन्होंने आगे लिखा, “हमने दोनों पार्टियों को आज़मा लिया। अब अमेरिका को कुछ ऐसा चाहिए जो वाकई काम (Elon Musk America Party)करे। अमेरिका पार्टी अब तटस्थ नागरिकों की आवाज़ है।” मस्क ने अपने लॉन्च संदेश में संकेत दिया कि वह अब “Silent Majority” की ओर से बोलने जा रहे हैं, जिसे मौजूदा व्यवस्था ने लंबे समय से नजरअंदाज किया है।
वित्त मंत्री और व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया
अमेरिका के वित्त मंत्री स्काट बेसेंट ने मस्क को राजनीति से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा, “उन्हें अपनी कंपनियों पर ध्यान देना चाहिए।” उन्होंने इशारा किया कि मस्क की कंपनियों के निदेशक भी शायद यही चाहें कि वह राजनीति से दूरी बनाए (Elon Musk America Party)रखें।
वहीं व्हाइट हाउस ने सीधी प्रतिक्रिया देने से परहेज़ किया, लेकिन यह जरूर कहा कि बिग ब्यूटीफुल बिल के पारित होने से रिपब्लिकन पार्टी की स्थिति अभी भी मजबूत बनी हुई है।