सीजी भास्कर, 8 जुलाई : ओडिशा में लगातार हो रही वर्षा (Baby Elephants River ) से नदियां उफान पर हैं। रविवार शाम यहां जगतसिंहपुर जिले में पलसाही के पास ब्राह्मणी नदी पार कर रहे 40 हाथियों के झुंड में तीन शिशु हाथी नदी की तेज धार में बह गए। इनकी तलाश में वन विभाग की टीम जुटी थी। सोमवार को तीनों हाथी सीमावर्ती ढेंकानाल जिले के खड़गप्रसाद में मिले। हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सोमवार सुबह ये हाथी सुरक्षित जंगल में पहुंच गए।
बताया जाता है कि भोजन की तलाश में निकले हाथियों (Baby Elephants River ) का झुंड ब्राह्मणी नदी को पार कर रहा था। झुंड में शामिल कुल 40 हाथियों में 37 हाथी नदी को पार कर गए। इसी बीच अचनाक नदी का बहाव तेज हो गया, जिससे तीन हाथी तेज धार में फंसकर बहने लगे। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम हाथियों को बचाने मौके पर पहुंची।
उन्हें बाहर निकालने के लिए टीम ने काफी मेहनत की। काफी देर ढूंढे जाने के बाद तीनों हाथी खड़गप्रसाद क्षेत्र में पाए गए। यहां बहते-बहते तीनों हाथी एक टापू में फंस गए थे। पानी कम होने के बाद तीनों हाथी निकाले गए।