सीजी भास्कर, 08 जुलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (Hemchand Yadav University Website Hacked) की आधिकारिक वेबसाइट सोमवार को अज्ञात हैकरों द्वारा हैक कर ली गई। वेबसाइट के होमपेज पर अपशब्दों और धमकी भरे संदेश पोस्ट किए गए, जिनमें भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले जैसे उग्र संदर्भ शामिल थे। इस साइबर अटैक की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और मामले की शिकायत तत्काल साइबर सेल को की गई।
सूत्रों के अनुसार हैकिंग (Hemchand Yadav University Website Hacked) की घटना दोपहर बाद सामने आई, जब विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में जुटे थे। जैसे ही छात्रों ने ब्राउज़र में विश्वविद्यालय का डोमेन खोला, उन्हें वेबसाइट पर अंग्रेजी में अभद्र टिप्पणियां और एक धमकी भरा संदेश नजर आया। उसमें लिखा गया था – “अगर अगली बार हमारी सीमाओं या साइबर स्पेस में घुसने की कोशिश की गई, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”
वेबसाइट (Hemchand Yadav University Website Hacked) पर कुछ देर तक हैकरों का नियंत्रण रहा, जिसके बाद यूनिवर्सिटी की तकनीकी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साइट को शटडाउन किया और लगभग 15 मिनट में उसे रिस्टोर कर लिया। रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप ने कहा, “वेबसाइट को हैक किए जाने की घटना गंभीर है। लेकिन हमारी आईटी टीम ने तत्काल रिस्पॉन्स देते हुए साइट को रिस्टोर कर लिया है। विद्यार्थियों से जुड़ा सारा डेटा सुरक्षित है।”
मामले की प्राथमिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि हमले के पीछे अंतरराष्ट्रीय तत्व हो सकते हैं और पाकिस्तान कनेक्शन की भी संभावना जताई जा रही है। फिलहाल साइबर एक्सपर्ट्स व जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से संयम बनाए रखने की अपील की है।
धमकी के पीछे पाकिस्तानी साइबर मॉड्यूल
अश्लील भाषा और सीमा से जुड़ी धमकियों के जरिए विवि की वेबसाइट पर हमला करने वाले हैकर्स की पहचान अब राष्ट्रीय सुरक्षा एंगल से की जा रही है। जांच एजेंसियां इसे केवल साइबर क्राइम नहीं, बल्कि भारत-पाक तनाव से जुड़ी डिजिटल घुसपैठ मानकर पड़ताल कर रही हैं। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों पर मानसिक असर पड़ा, वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तकनीकी रिस्पॉन्स को लेकर दावा किया है कि कोई संवेदनशील डेटा लीक नहीं हुआ। साइबर सेल संभावित विदेशी लिंक को खंगालने में जुटी है।
(Hemchand Yadav University Website Hacked) प्रकरण के अहम बिंदु
वेबसाइट हैकिंग के साथ धमकीभरे संदेश – हैकरों ने लिखा: “हमारी साइबर सीमा में घुसने की कोशिश मत करना”
पाक लिंक की आशंका – पोस्ट में भारत-पाकिस्तान सीमा और टकराव की बात, साइबर सेल जांच में जुटी
प्रवेश प्रक्रिया बाधित – विद्यार्थी वेबसाइट पर आपत्तिजनक सामग्री देखकर घबरा गए
15 मिनट में साइट रिस्टोर – तकनीकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वेबसाइट को पुनः चालू किया
डेटा सुरक्षित होने का दावा – रजिस्ट्रार बोले: “विद्यार्थियों से जुड़ी सभी जानकारियां सुरक्षित हैं”