सीजी भास्कर, 08 जुलाई| ACB Trap Chhattisgarh : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बीएमओ कार्यालय मुंगेली में पदस्थ एकाउंटेंट बृजेश सोनवानी को 54 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फंदवानी (मुंगेली) निवासी ललित सोनवानी 30 जून 2025 को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने पांच जुलाई को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी ग्रेच्युटी एवं अन्य भुगतान के बदले बृजेश सोनवानी ने 61 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी एकाउंटेंट सात हजार रुपये ले चुका था। मंगलवार को शेष राशि 54 हजार रुपये लेने के लिए आरोपी को तखतपुर स्थित रियांश होटल के पास एक ढाबे पर बुलाया (ACB Trap Chhattisgarh)गया। जैसे ही उसने रिश्वत की रकम ली, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। गौरतलब है कि एसीबी ने पिछले सात महीनों में मुंगेली जिले में यह छठी कार्रवाई की है।