रायपुर/महासमुंद। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार मामला सीधे मरीजों की जान से जुड़ा है। महासमुंद जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी के लिए भेजे गए Surgical Blade No. 22 की खेप में जंग लगे और लूज पैकिंग वाले ब्लेड पाए गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
महासमुंद जिला अस्पताल के संयुक्त संचालक सह अधीक्षक ने CGMSC के प्रबंध संचालक को भेजे शिकायत पत्र में लिखा है कि:
- मार्च 2025 में अस्पताल को भेजी गई Surgical Blade No. 22 (बैच नंबर: G409, एक्सपायरी: 05/2029) की 500 ब्लेड की खेप में से 50 ब्लेड जंग लगे और खुली पैकिंग में थे।
- अस्पताल प्रशासन ने इस खेप को तत्काल प्रभाव से ऑपरेशन थिएटर में उपयोग से रोक दिया, क्योंकि इनका उपयोग संक्रमण और गंभीर स्वास्थ्य खतरे को जन्म दे सकता है।
पहले भी सामने आ चुकी है गुणवत्ता में लापरवाही
यह पहली बार नहीं है जब CGMSC की आपूर्ति पर सवाल उठे हों। इससे पहले भी:
- Phenytoin Sodium दवा
- प्रेगनेंसी टेस्ट किट
- IV ड्रिप सेट जैसी मेडिकल सामग्रियां अमानक पाई गईं और अस्पतालों में इनके उपयोग पर रोक लगाई गई।
चेयरमैन का बयान – दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
CGMSC के चेयरमैन दीपक म्हस्के ने मीडिया से बातचीत में कहा:
“हमने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लिया है। इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम मरीजों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे।”




