सीजी भास्कर, 06 जुलाई। नया बजट आने से पहले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर अफसरों के बड़े पैमाने पर देशव्यापी तबादले किए हैं। इनमें 11 प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, आयकर अन्वेषण डायरेक्टर समेत 250 से अधिक देश भर के अतिरिक्त, उपायुक्तो और संयुक्त आयुक्तों के तबादले किए हैं। इनमें रायपुर में पदस्थ अफसर भी शामिल हैं। सभी से 12 जुलाई तक अपने नए स्थान पर पद सम्हालने कहा गया है।आपको बता दें कि बीते दो वर्ष से छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त रहे वीर बिरसा एक्का को ओडिशा पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर फिलहाल नई नियुक्ति नहीं की गई है। स्थानांतरित अतिरिक्त और संयुक्त आयुक्तों में विपुल चावड़ा गुजरात से एमपीसीजी, भरत शेगांवकर पुणे से, नरेंद्र प्रसाद मुंबई से, अनुभा ताह दिल्ली से, सी. राजशेखर रेड्डी आंध्र से, उमेश गहूकर नागपुर से, राजेश मीणा राजस्थान से रिशि कुमार मुंबई से, विशाखा सिंह, प्रदुम्न मीणा, सौरभ शर्मा दिल्ली से, एन रोहिंथ कर्नाटक से एमपीसीजी शामिल हैं।
वहीं एमपी सीजी और रायपुर कमिश्नरी से बाहर भेजे गए अफसरों में संजीव भगत मुंबई, सुधांशु शेखर बंगाल, हर्षित दिलीप पुणे, महेश पमनानी मुंबई, राजेश गुप्ता और नरेश चंद्र, रवि मल्होत्रा यूपी, सत्यप्रकाश शर्मा और एनसी रायचौधरी दिल्ली, सुरजीत नेन नार्थवेस्ट, धर्मसिंह मीणा राजस्थान, शाहजहांनंद बिहार, मो. नुह सिद्दीकी नार्थवेस्ट, अनिता खड़से नागपुर, विनय कुमार दिल्ली और केशव कुमार बंगाल स्थानांतरित किए गए हैं।