सीजी भास्कर, 15 जुलाई। रेलवे के बड़े कांट्रेक्टर ठिकानों पर आज ईडी ने दबिश दी है। दुर्ग दीपक नगर स्थित होटल सागर इंटरनेशनल (Sagar International) के मालिक विजय अग्रवाल के घर और आफिस में सुबह से जांच चल रही है। यहां 3 इनोवा में सुबह 6 बजे ईडी टीम पहुंची हुई है, जिसमें सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि विजय अग्रवाल की अलग-अलग नाम से कई फर्म हैं। तीन भाइयों के इस ग्रुप के परिवार से जुड़े सदस्यों को छत्तीसगढ़ में भी पिछली सरकार में मिड डे मील का एक बड़ा काम मिला था।
गत वर्ष रेल नीर घोटाला में भी इस परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगे थे। फिलहाल खबर यह भी है कि तीन भाईयों के इस परिवार में अब बंटवारा हो चुका है।

इस ग्रुप के तीनों भाईयों को ईडी ने अपनी रडार में लिया है। आपको बता दें कि इसी परिवार का रायपुर में एक बड़ा होटल कोर्टयार्ड मैरियट (Cortyard marriate) भी है।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आर्थिक लेन-देन और बेनामी संपत्ति की जांच के तहत की जा रही है। प्रदेश में अलग अलग घोटाले में ED की टीम जांच कर रही है। यह कार्रवाई किस घोटाले के संबंध में हुई है। इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।
कारोबारी जगत में हलचल, राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी
विजय अग्रवाल के घर हुई ताजा कार्रवाई के बाद दुर्ग-भिलाई के कारोबारी जगत और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। फिलहाल ईडी ने रेड के कारणों का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति, आर्थिक लेनदेन या किसी पुराने आर्थिक अपराध से जुड़ी जांच का हिस्सा हो सकती है।