सीजी भास्कर, 06 जुलाई। छत्तीसगढ़ में प्रदेश भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में 10 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है जिसमें केन्द्रीय शहरी आवास कार्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी रहेंगे। खास बात यह है कि बैठक में प्रदेश भर के मंडल प्रमुखों, और जिले के पदाधिकारियों को बुलाया गया है।
आपको बता दें कि यह बैठक पहले भिलाई में होने वाली थी लेकिन अब इसे रायपुर शिफ्ट कर दिया गया है। प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक में सीएम विष्णु देव साय और प्रभारी नितिन नबीन व सरकार के सभी मंत्रियों के साथ ही जिले और मंडल के पदाधिकारियों समेत करीब 18 सौ नेता प्रमुखता से मौजूद रहेंगे। जानकारी मिली है कि बैठक में नगरीय निकाय चुनाव पर चर्चा होगी और आगामी तीन महीने का कार्यक्रम तैयार किया जाएगा, साथ ही पार्टी की सदस्यता अभियान पर भी चर्चा होगी।