सीजी भास्कर, 15 जुलाई। 12-13 जुलाई की सुबह कुंवरिया बाई उर्फ चिंया (45 वर्ष) निवासी ग्राम हरदी हालमुकाम नंदनी टाउनशिप संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई थी। ममता जंघेल टाउनशिप मार्केट नंदिनी के द्वारा थाना नंदिनी नगर में 13 जुलाई को यह सूचना दिए जाने पर दुर्ग पुलिस तत्काल एक्टिव हुई और 24 घंटे के भीतर इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई।
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतिका कुंवरिया बाई का दीपक कुमार तोडसे निवासी अहिवारा के साथ प्रेम सबंध था और मृतिका बार बार शादी करने का उस पर दवाब बना रही थी।
दीपक कुमार तोडसे 12 जुलाई की रात्रि 9 बजे प्रेमिका के घर गया। दोनों के मध्य शादी की बात को लेकर वाद विवाद हुआ और दीपक कुमार ने आक्रोशित होकर प्रेमिका का गला दबा हत्या कर मौके से फरार हो गया।
आरोपी की पतासाजी के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज, त्रिनयन ऐप्प, सायबर तकनीकी, टावर डम्प के माध्यम से संदेही दीपक कुमार तोडसे (42 वर्ष) निवासी रायपुर रोड अहिवारा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर कुंवरिया बाई की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
