सीजी भास्कर, 16 जुलाई। नाले-नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया है। रायगढ़ शहर में रामनिवास टॉकीज रोड से लेकर आरओबी रेलवे ट्रैक और सुभाष चौक तक फैले क्षेत्रों में कुल 48 व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया है।
बारिश में सड़कें बनी तालाब, निगम की सख्ती शुरू
पिछले कुछ दिनों से शहर में हो रही भारी बारिश के चलते नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जब नगर निगम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया तो सामने आया कि कई व्यापारियों ने नालों के ऊपर पक्के निर्माण कर रखे हैं, जिससे जल निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है।
नोटिस में क्या कहा गया?
नगर निगम द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि:
- तीन दिनों के भीतर निर्माण से संबंधित वैध अनुमति पत्र प्रस्तुत करें।
- अगर तय समय सीमा में वैध दस्तावेज नहीं दिए गए, तो उक्त निर्माण को अवैध मानकर तोड़फोड़ की जाएगी।
- तोड़फोड़ की पूरी लागत संबंधित दुकानदारों से वसूल की जाएगी।
निगम ने पहले भी 28 व्यापारियों को दी थी चेतावनी
नगर निगम इससे पहले भी 23 और 15 जुलाई को 28 दुकानदारों को नोटिस थमा चुका है, लेकिन कई व्यापारियों ने अब तक न कार्रवाई की न दस्तावेज पेश किए। ऐसे में अब निगम सीधे डेमोलिशन मोड में आ गया है।
अतिक्रमण हटेगा, साफ-सफाई बहाल होगी
भवन अधिकारी सूरज देवांगन ने बताया कि –
“नालियों की सफाई और जल निकासी में अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा है। अगर व्यापारी निर्धारित समय में वैध अनुमति नहीं दिखाते हैं तो सभी अतिक्रमण को हटाया जाएगा।”