सीजी भास्कर, 16 जुलाई। मुंबई के एंटॉप हिल इलाके से गायब हुई 4 साल की अमायरा शेख की रहस्यमयी मौत ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। कोलाबा स्थित ससून डॉक के पास समुद्र में उसका शव बरामद हुआ है। बच्ची की हत्या गला घोंटकर की गई थी और फिर शव को समंदर में फेंका गया।
पुलिस जांच में जो सच सामने आया, वह और भी दहला देने वाला था—मासूम अमायरा को मौत के घाट उतारने वाला और कोई नहीं, बल्कि उसका सौतेला पिता इमरान शेख था।
क्या है पूरी घटना?
11 जुलाई को अमायरा अचानक घर से लापता हो गई थी। उसकी मां नाजिया ने एंटॉप हिल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तीन दिन बाद कोलाबा में मछुआरों को समुद्र में एक बोरी में बंधा शव मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने लापता बच्चों की सूची से पहचान कर अमायरा का पता लगाया।
“अब्बू” कहना बना मासूम की मौत की वजह
पुलिस के अनुसार, अमायरा की मां नाजिया ने अपने पहले पति से तलाक के बाद इमरान शेख से दूसरी शादी की थी। अमायरा अपने सौतेले पिता को “अब्बू” कहकर बुलाती थी, जो कि इमरान को नापसंद था।
जांच में सामने आया है कि इसी बात से चिढ़कर इमरान ने मासूम को दक्षिण मुंबई ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव को समंदर में फेंक दिया।
आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
इमरान शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की योजना पहले से थी या यह अचानक गुस्से में उठाया गया कदम था।
मामले में IPC की धारा 302 (हत्या) और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।




