प्रेमजाल से ब्लैकमेलिंग, 2.5 लाख वसूली और अश्लील वीडियो की सनसनीखेज घटना
सीजी भास्कर, 16 जुलाई। एक प्रेम प्रसंग और ब्लैकमेलिंग का मामला हिंसक मोड़ पर पहुंच गया, जब एक युवक की सरेआम लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी गई। पीड़िता के परिजनों द्वारा की गई यह पिटाई शहर के एक होटल में शुरू होकर सड़क तक चली, जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे प्रतापगढ़ इलाके में चर्चा तेज हो गई है।
युवक ने फर्जी पहचान से बनाया रिश्ता, फिर किया ब्लैकमेल
पीड़ित युवती के मुताबिक, आरोपी युवक मकसूद ने अपनी पहचान छिपाकर सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की। दो साल की बातचीत के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इसी दौरान मकसूद ने छिपकर युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करने लगा।
युवती ने अब तक उसे ढाई लाख रुपये दे दिए, जिसमें ₹50,000 ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए थे। इसके बाद सोमवार को आरोपी ने युवती को शहर के एक होटल में बुलाकर 4 लाख रुपये और मांगे, साथ ही धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देगा।परिजनों ने किया हमला, युवक की हालत गंभीर
मकसूद की यह हरकत ज्यादा दिन तक छिपी नहीं रही। सोमवार की शाम, युवती के परिजन और परिचित होटल पहुंचे और वहां मौजूद युवक की जबरदस्त पिटाई कर दी। पिटाई होटल के अंदर ही नहीं, बल्कि सड़क पर भी जारी रही। युवक को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे मामला गरमा गया और पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया।
होटल सीज, युवक अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहीं, एसडीएम नैन्शी सिंह ने जांच के दौरान पाया कि होटल का कोई वैध रजिस्ट्रेशन नहीं है, जिसके चलते उसे तत्काल सील कर दिया गया।
पिटाई करने वाले सभी हमलावर मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है।
पुलिस ने शुरू की बहुपक्षीय जांच
पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है – जिसमें ब्लैकमेलिंग, लव-जिहाद, धमकी, अश्लील वीडियो, और पिटाई जैसे सारे आयाम शामिल हैं।
कोतवाली प्रभारी ने बताया: “घटना के सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, तकनीकी टीम सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और बैंक ट्रांजैक्शन की भी जांच कर रही है। जल्द ही दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होगी।”




