Raipur | Entertainment Desk | 17 July 2025
OTT की दुनिया में तहलका मचाने वाली सीरीज मिर्जापुर अब फिल्मी पर्दे पर उतरने जा रही है। लेकिन इस बार कहानी ही नहीं, किरदारों में भी एक बड़ा ट्विस्ट है। विक्रांत मैसी की जगह अब बबलू पंडित के रोल में नजर आएंगे ‘पंचायत’ फेम जितेन्द्र कुमार, जिन्हें दर्शक सचिव जी के नाम से भी जानते हैं। साथ ही, ‘कोटा फैक्ट्री’ के जीतू भैया यानी वही जितेन्द्र कुमार इस फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे।
मिर्जापुर फिल्म में बड़ा बदलाव – सचिव जी निभाएंगे बबलू का किरदार
टीवीएफ और ओटीटी के जाने-पहचाने चेहरे जितेन्द्र कुमार को अब Mirzapur Movie में कास्ट कर लिया गया है। खबर है कि विक्रांत मैसी के शेड्यूल टकराव के चलते अब मेकर्स ने बबलू पंडित के किरदार के लिए जीतू भैया को चुना है। सचिव जी का यह बदला हुआ अवतार दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगा।
कहानी वही, लेकिन अंदाज़ नया
फिल्म में हालांकि गुड्डू भैया के किरदार में अली फजल ही नजर आएंगे, लेकिन इस बार कहानी बिल्कुल नई होगी। सीरीज की लोकप्रियता को भुनाते हुए फिल्म में भरपूर एक्शन, राजनीति और बदले की भावना होगी। वही पुरानी दुश्मनी, लेकिन नए ट्विस्ट के साथ।
कहां होगी शूटिंग?
मिर्जापुर फिल्म की शूटिंग मुंबई, बनारस, और राजस्थान के रियल लोकेशनों पर होगी। ख़ास बात ये है कि शूटिंग सितंबर 2025 से शुरू हो सकती है। राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर की गलियों में फिल्म की कुछ अहम एक्शन सीन्स शूट होंगे।
फीमेल लीड अभी तय नहीं
फिल्म में फीमेल लीड को लेकर अभी कंफर्मेशन नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनल चौहान और सोनम बाजवा के नामों पर विचार किया जा रहा है। कास्टिंग टीम अब इनकी डेट्स को लेकर बातचीत में जुटी है।
पुरानी टीम में कौन-कौन रहेगा?
- कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) – वापसी तय
- बीना त्रिपाठी (रसिका दुगल) – महत्वपूर्ण रोल में
- रवि किशन – नई परतों के साथ
- निर्देशक – गुरमीत सिंह
- कहानी – पुनीत कृष्णा द्वारा लिखी गई
जितेन्द्र कुमार: सचिव जी से लेकर मिर्जापुर तक
जितेन्द्र कुमार ने ‘पंचायत’ में सचिव जी, और ‘कोटा फैक्ट्री’ में जीतू भैया बनकर करोड़ों दिल जीते। इसके अलावा ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘चमन बहार’, ‘जादूगर’, जैसी फिल्मों में उन्होंने अलग-अलग किरदारों को निभाया। अब देखना यह है कि बबलू पंडित जैसे इन्टेंस रोल में वे क्या कमाल दिखाते हैं।
क्या मिलेगा नया दर्शकों को?
- नया बबलू, नया ड्रामा
- रियल लोकेशंस पर शूटिंग
- पॉलिटिक्स, क्राइम और बदला
- पुरानी टीम + नई एनर्जी