(उत्तर प्रदेश):
“खजाना मिला, खजाना मिला…” – ये शोर अचानक असरासी गांव में गूंज उठा जब एक किसान के खेत से एक रहस्यमयी घड़ा बाहर निकला। खेत में काम कर रहे किसान हरिओम उर्फ झब्बू ने जब ज़मीन खोदी, तो उसमें से एक बड़ा और पुराना घड़ा नजर आया। देखते ही देखते पूरा गांव खेत में इकट्ठा हो गया।
पानी सोखता देख शुरू की खुदाई
गुरुवार की सुबह, किसान हरिओम अपने खेत में धान की रोपाई के लिए पानी भर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक जगह पानी तेजी से ज़मीन में समा रहा है। शक होने पर उन्होंने उस जगह की मिट्टी हटाई तो एक सिरे से घड़ा दिखाई दिया। इसके बाद पास के किसानों को बुलाया गया और सभी ने मिलकर उस जगह को खोदना शुरू कर दिया।
घड़े से निकली सिर्फ काली मिट्टी और कंकड़
ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इस घड़े में कोई बेशकीमती खजाना होगा। लेकिन जब घड़ा खोला गया, तो अंदर सिर्फ काली मिट्टी और छोटे-छोटे कंकड़ मिले। यह देखकर गांव वालों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा।
सोशल मीडिया पर वायरल, गांव में चर्चा का विषय
घड़ा काफी बड़ा और पुराना लग रहा है, जिसे गांव के ही अजीत नाम के युवक ने अपने घर में संभाल कर रख लिया है। पूरे असरासी गांव में इस घड़े की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो चुके हैं।
क्या सच में था खजाना या इतिहास की कोई निशानी?
अब सवाल ये है कि ये घड़ा आखिर इतने सालों से ज़मीन में क्यों और कैसे दबा हुआ था? क्या ये किसी पुराने जमाने का ऐतिहासिक अवशेष है, या सिर्फ संयोगवश दबा हुआ एक मिट्टी का बर्तन?
फिलहाल, प्रशासन की ओर से कोई जांच नहीं हुई है लेकिन स्थानीय लोगों में घटना को लेकर जबरदस्त कौतूहल है।