नारायणपुर, छत्तीसगढ़ | 18जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ज़ोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें छह वर्दीधारी माओवादी मारे गए। यह मुठभेड़ घने जंगलों से घिरे अबूझमाड़ इलाके में उस समय हुई जब पुलिस और फोर्स को नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी मिली और विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
जंगल में चला सर्च ऑपरेशनपुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही माओवादी मूवमेंट की पुष्टि हुई, दोपहर में ऑपरेशन लॉन्च किया गया। ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने छह नक्सलियों को मार गिराया। मौके से एके-47, एसएलआर रायफलें, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री, और दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गईं।
बरामदगी में शामिल हैं:
AK-47 और SLR रायफलें
भारी मात्रा में विस्फोटक
नक्सली प्रॉपेगेंडा और दस्तावेज
दैनिक जरूरत की चीजें (खाने-पीने और कपड़े)
ऑपरेशन अभी भी जारीपुलिस अधिकारी ने बताया कि यह अभियान अबूझमाड़ के गहरे जंगलों में चलाया जा रहा है और अभी भी ऑपरेशन जारी है। यह इलाका माओवादियों का प्रमुख गढ़ माना जाता है, और लंबे समय से सुरक्षा बल इस क्षेत्र को नक्सल-मुक्त करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।