तमिलनाडु, धर्मपुरी:
धर्मपुरी जिले के कीराईपट्टी गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के कहने पर अपने पति की हत्या कर दी। मामला सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई है।
परिवार था, फिर भी पराया प्यार…
35 वर्षीय रसूल एक निजी कंपनी में ड्राइवर था और अपनी पत्नी अम्मूबी और दो बच्चों के साथ शांतिपूर्ण जीवन जी रहा था। लेकिन अम्मूबी का दिल किसी और के लिए धड़कने लगा था – गांव का ही युवक लोकेश्वरन। दोनों के बीच प्रेम संबंध धीरे-धीरे इतने गहरे हो गए कि अब रसूल इस रिश्ते की राह का कांटा बन गया।
पहले जूस, फिर सांभर बना मौत का ज़रिया
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, अम्मूबी ने पहले अनार के जूस में ज़हर मिलाया और रसूल को पिलाने की कोशिश की। लेकिन रसूल ने जूस पीने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने खाना बनाते वक्त सांभर में वही ज़हर मिला दिया। रसूल ने ज़हर मिला हुआ सांभर खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उल्टी और बेहोशी के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट में ज़हर की पुष्टि, चैट ने खोली पोल
डॉक्टर्स की रिपोर्ट में उसके खून में कीटनाशक के अवशेष पाए गए। इसके बाद परिवार को शक हुआ और उन्होंने अम्मूबी से सख्ती से पूछताछ की। बात नहीं बनी तो उन्होंने उसका मोबाइल चेक किया, जिसमें व्हाट्सएप पर प्रेमी के साथ बातचीत में हत्या की पूरी प्लानिंग सामने आई।
आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज
परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत अम्मूबी और लोकेश्वरन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है।