बिजनौर, उत्तर प्रदेश:
बिजनौर जिले के करीब 20 गांवों में बीते कुछ दिनों से रात के वक्त आसमान में उड़ते रहस्यमयी ड्रोन ने हड़कंप मचा रखा है। ये ड्रोन देर रात 11 बजे से लेकर तड़के 2 बजे तक दिखाई दे रहे हैं, जिनसे तेज फ्लैश लाइट निकलती है। स्थानीय लोगों में डर इस कदर है कि कई गांवों में लोग रात में पहरा देने लगे हैं। कुछ इसे जासूसी मान रहे हैं, तो कुछ चोरी की साजिश की आशंका जता रहे हैं।
स्कूल के ऊपर चमकी ड्रोन की लाइट, लोगों में मचा हड़कंप
नूरपुर थाने के अंतर्गत आने वाले राजा का ताजपुर कस्बे में शनिवार रात एक सरकारी स्कूल के ऊपर एक ड्रोन को काफी देर तक उड़ते देखा गया। चश्मदीद अलीशा के मुताबिक, ड्रोन की चमकती लाइट देखकर ऐसा लगा जैसे कोई स्कूल की तस्वीरें खींच रहा हो। यह नजारा देखकर लोग सड़कों पर उतर आए। सूचना पर फैंटम पुलिस पहुंची, लेकिन ड्रोन तब तक ओझल हो चुका था।
ग्रामीणों ने फेंके पत्थर, वीडियो भी बनाए
हीमपुर थाना क्षेत्र के धीवरपुरा गांव में पशु चिकित्सक डॉ. गुड्डू सिंह ने बताया कि उन्होंने और गांव के अन्य लोगों ने ड्रोन को रात में कई जगह उड़ते देखा। डर के मारे लोगों ने पत्थर भी फेंके, लेकिन ड्रोन की ऊंचाई इतनी ज्यादा थी कि कोई असर नहीं हुआ। कई ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गलतफहमी में युवक से मारपीट
शिवाला कलां थाना क्षेत्र के मुराहट गांव में मध्य प्रदेश से आए एक युवक को ग्रामीणों ने ड्रोन उड़ाने वाला समझकर पीट दिया। बाद में पता चला कि वह सिर्फ मांगने-खाने वाला है। इस घटना ने ड्रोन के डर को और गहरा कर दिया है।
क्या ये जासूसी है या कोई गुप्त सर्वे?
गांव माहूं गंधोर के निवासी संजय यादव का मानना है कि यह कोई गुप्त सरकारी सर्वे या जासूसी हो सकती है। उनका कहना है कि ड्रोन को गिराकर इसकी असलियत सामने लानी चाहिए, ताकि लोगों में फैले डर को खत्म किया जा सके।
पुलिस की जांच तेज, बनी स्पेशल टीम
बिजनौर पुलिस को अब तक 20 से अधिक गांवों से ड्रोन देखे जाने की शिकायतें मिल चुकी हैं। चांदपुर सर्किल के सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि चार दिनों में करीब 10 से 12 लोकेशनों से ड्रोन जैसी वस्तु की रिपोर्ट मिली है। हालांकि, कुछ मामलों में यह सिर्फ हवाई जहाज की लाइट भी हो सकती है। जांच के लिए पुलिस गंभीरता से काम कर रही है।
एसएसपी की अपील – अफवाहों से बचें, दिखे ड्रोन तो 112 पर कॉल करें
एसएसपी अभिषेक झा ने बताया कि ड्रोन मामलों की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। यदि कोई असामाजिक तत्व ऐसी हरकतों में शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह में न आएं और ड्रोन जैसी गतिविधि दिखने पर तत्काल 112 नंबर पर सूचित करें।