जयपुर। राजस्थान की राजधानी के जामडोली इलाके में रविवार रात जो हुआ, उसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। रात करीब 9:30 बजे एक 22 वर्षीय युवक विपिन नायक उर्फ विक्की की सरेआम चाकू से ताबड़तोड़ हत्या कर दी गई। इस नृशंस वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो शेयर किया और लिखा – “आज बदला पूरा हुआ”।
अंधेरी गली में 14 बार चाकू मारा, फिर फरार हो गए
घटना जयपुर ग्रामीण के बस्सी क्षेत्र की पालड़ी मीणा कच्ची बस्ती की है, जहां तीन बाइकों पर सवार 8 बदमाश पहुंचे। आरोप है कि मुख्य आरोपी अनस खान उर्फ “शूटर”, जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है, विपिन को नाम लेकर बुलाकर अंधेरी गली की ओर ले गया। वहां पहले से घात लगाए बैठे साथियों ने उस पर 14 बार चाकू से हमला कर दिया।
हत्या के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो – “बदला पूरा हुआ”
वारदात के कुछ ही मिनट बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अनस हथियार लहराते दिख रहा है। वीडियो के साथ लिखा गया – “आज बदला पूरा हुआ”, हालांकि कुछ देर बाद यह वीडियो डिलीट कर दिया गया। पुलिस का मानना है कि यह पूरी हत्या पहले से प्लान की गई थी और इसका मकसद साफ तौर पर बदला लेना था।
चीख सुनकर दौड़े लोग, लेकिन अनस ने चाकू लहराकर सभी को डराया
जब विपिन पर हमला हो रहा था, तो उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े। लेकिन अनस ने चाकू दिखाकर उन्हें डराया और बाकी हमलावरों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज जब्त किया है जिसमें सभी आरोपी घटना से पहले क्षेत्र में घूमते दिख रहे हैं।
आरोपी पहले भी विवादों में रहा है सक्रिय
मुख्य आरोपी अनस खान का सोशल मीडिया प्रोफाइल ‘अनस शूटर’ नाम से चलता है, जहां वह अक्सर हथियारों के साथ तस्वीरें और वीडियो डालता रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पहले भी मारपीट और धमकी जैसे मामलों में जेल जा चुका है।
इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
हत्या की सूचना मिलते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी तेजस्विनी गौतम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
एक महीने पहले हुई थी सुलह, फिर भी नहीं थमा बदला
जानकारी के अनुसार, विपिन और अनस के बीच पहले भी विवाद हुआ था, लेकिन एक महीने पहले दोनों पक्षों में सुलह हो गई थी। इसके बावजूद पुरानी रंजिश खत्म नहीं हुई और इसने इस खौफनाक अंजाम का रूप ले लिया।
पुलिस कर रही है छापेमारी, आरोपियों की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस ने हत्या, साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है। मृतक के परिजन सदमे में हैं और पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।