सीजी भास्कर, 21 जुलाई। दिनदहाड़े एक ट्रक ड्राइवर की दो लोगों ने बेस बल्ला से जमकर पिटाई कर दी है। घटना दुर्ग जिला के भिलाई अंतर्गत खुर्सीपार की है। जहां बीती दोपहर गर्ल्स स्कूल जोन-3 के सामने यह वारदात हुई।
घटना की सूचना पर खुर्सीपार पुलिस ने पीड़ित सुशील साहू (26 वर्ष) की रिपोर्ट पर आरोपी मनीष ऊर्फ पाण्डा एवं उसके दोस्त सूरज के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3), 115(2), 296, 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
खुर्सीपार थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि सुभाष मार्केट खुर्सीपार निवासी सुशील साहू पेशे से ट्रक ड्रायवर है। उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 20 जुलाई की दोपहर करीबन 1:30 बजे वह कन्या विद्यालय जोन-3 के सामने खुर्सीपार में खड़ा था।
तभी वहां पर मनीष ऊर्फ पाण्डा एवं उसका दोस्त सूरज निवासी खुर्सीपार निवासी आए और एक राय होकर पुरानी रंजिश की बात पर गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हाथापाई करने लगे।
उन्होंने अपने पास रखे बेस बल्ला से सुशील के सिर, दोनो पैर पर मार कर चोट पहुंचाया है। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।