मुंबई:
बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हर लव स्टोरी को अक्सर किसी न किसी सुपरहिट फिल्म से जोड़ा जाता है, लेकिन इस बार बात खास है। 2025 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सैयारा’, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई, उसे 2000 की कल्ट ब्लॉकबस्टर ‘कहो ना… प्यार है’ से तुलना मिल रही है। अब इस पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
“सैयारा” बनी चर्चा का विषय, तुलना ने बटोरी सुर्खियाँ
अहान और अनीत की नई जोड़ी को लेकर दर्शकों और सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर है। जिस तरह 25 साल पहले ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने एक धमाकेदार शुरुआत की थी, वैसी ही उम्मीदें अब सैयारा से भी की जा रही हैं। इसी बीच जब पैपराजी ने अमीषा पटेल से इस तुलना पर सवाल पूछा, तो उन्होंने बेहद सधा हुआ जवाब दिया।
अमीषा ने कहा- “हम रातों-रात इंटरनेशनल क्रश बन गए थे”
अमीषा ने कहा,
“सबसे पहले, मैं इन दोनों नए एक्टर्स को दिल से शुभकामनाएं देना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि ये भी बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचाएंगे। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने अभी तक ‘सैयारा’ देखी नहीं है, और मेरे जानने वाले किसी ने भी नहीं देखी है। इसलिए फिल्म पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा।”
उन्होंने आगे जोड़ा,
“मैंने सोशल मीडिया पर देखा है कि फिल्म की तुलना रिलीज़ से पहले ही ‘कहो ना… प्यार है’ से की जा रही थी। ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है।”
“हमारी फिल्म बनी बेंचमार्क” – अमीषा
जब उनसे तुलना पर और विस्तार से पूछा गया, तो उन्होंने गर्व से कहा,
“जब ऋतिक और मैंने डेब्यू किया था, तो हम रातोंरात इंटरनेशनल सेंसेशन बन गए थे। और अगर 25 साल बाद भी कोई डेब्यू लव स्टोरी हमारी फिल्म से तुलना में लाई जा रही है, तो इसका मतलब है कि ‘कहो ना… प्यार है’ अब भी एक बेंचमार्क है। ये हमारे लिए गर्व की बात है।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
अमीषा पटेल ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर भी पोस्ट किया और लिखा,
“अहान और अनीत को ‘सैयारा’ के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। आप इसी तरह फिल्मों में कमाल करते रहें। ‘कहो ना प्यार है’ हमेशा एक चमकता सितारा रहेगा।”