सीजी भास्कर, 22 जुलाई। बीती शाम कैम्प-2 तालाब के पास कुछ युवकों में जमकर मारपीट हुई है। इस दौरान लात-घूंसों के साथ लोहे की पाईप से भी मारपीट की गई। सूचना पर छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाना लाया।
काउंटर रिपोर्ट में आरोपी शाहरूख, दशरथ, तरूण, राज एवं अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 119(1), 296, 351(3), 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है।
छावनी पुलिस ने बताया कि इस मामले में अहमद नगर मस्जिद के पास कैम्प-2 निवासी हसीना और श्याम नगर, महामाया मंदिर के पास भिलाई निवासी रामलाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
हसीना ने पुलिस को बताया कि उसका भाई शाहरूख श्याम नगर तालाब के पास बैठा था तभी दशरथ, तरूण, राज एवं अन्य आए और तालाब के पास क्यों बैठे हो, कह कर मारपीट की।
जबकि रामलाल का आरोप है कि उसके लड़के सन्नी से शाहरुख शराब पीने के लिये जबरन रूपये मांग रहा था।
सन्नी ने रूपये देने से मना किया तो शाहरूख बोला मैं यहां का दादा हूं, तेरी हिम्मत कैसे हुई मना करने की। वह मारपीट करने लगा। लड़ाई झगड़ा देख रामलाल और दशरथ यादव बीच बचाव करने आए तो शाहरुख दशरथ के साथ मारपीट करने लगा।
दशरथ यादव के सिने और गले में चोट आई है जबकि शाहरुख की आंख, नाक और घुटनों पर चोट आई है।
