सीजी भास्कर, 22 जुलाई। राजीव नगर छावनी स्थित बीईसी चौक पर रात में पहुंचे दो लोगों ने सामान खरीदा और रूपये की बजाय जान से मारने की धमकी दे निकल भागे हैं।
घटना कल रात साढ़े 10 बजे की है। जामुल पुलिस ने घटना की शिकायत पर संतोष शर्मा और संपत छुरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 3(5), 351(3) के तहत कार्रवाई की है।
जामुल थाना से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 41 राजीव नगर छावनी निवासी जितेंद्र साहनी की बीईसी चौक पर किराना स्टोर्स है। कल रात्रि दुकान में मोहल्ले का संतोष शर्मा और संपत छुरा सामान लेने आए और 40 रूपये का सामान लिया।
सामान का रूपया मांगने पर संतोष शर्मा एवं संपत दोनों दुकानदार से बोले कि “तुम्हे बीईसी चौक में रहना है कि नहीं, जो हमसे रूपये मांग रहे। पैसा नहीं दूंगा जो करना है कर ले।”
दोनों दुकानदार को उल्टा 500 रूपये देने कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। दुकान पर जितेंद्र के भतीजे ऋतिक एवं बड़े भाई पंकज के बीच बचाव बाद आरोपी दुकान से चले गए।
घटना की शिकायत पर जामुल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।